War on Gaza: हमलावरों ने रविवार को अदन के तटीय क्षेत्र के पास इजराइल से संबंधित एक टैंकर को बंधक बना लिया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है. टैंकर के चालक दल के सदस्यों में भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. किसी भी समूह ने टैंकर को बंधक बनाने की जिम्मेदारी नहीं ली है.
कंपनी और निजी जासूसी फर्म 'एम्बरे' ने बताया कि हमलावरों ने जॉडियक मैरीटाइम द्वारा संचालित टैंकर 'सेंट्रल पार्क' को अदन की खाड़ी में बंधक बनाया है. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने भी टैंकर को बंधक बनाए जाने की पुष्टि की है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, ''हमारी प्राथमिकता टैंकर पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों की सुरक्षा है. चालक दल में भारतीय, तुर्किये, रूस, वियतनाम, बुल्गारिया, जॉर्जिया और फिलीपीन के नागरिक शामिल हैं.''
Israel: अदन के तट से जब्त किया गया इजराइल से जुड़ा तेल टैंकर- रिपोर्ट