Afghan Plane Crash: फगानिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. अफगानी मीडिया के मुताबिक मास्को जा रहा प्लेन क्रैश रविवार दोपहर को क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि यह एक मोरकन प्लेन है जो अफगानिस्तान में हादसे का शिकार हो गया है. हालांकि अभी आगे की जानकारी सामने नहीं आई है.
उधर, पहले खबर आ रही थी कि यह एक भारतीय विमान है जो अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह कोई भारीतय विमान नहीं बल्कि एक मोरकन प्लेन है. इस सिलसिले में भारत सरकार की ओर से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टी की है कि यह भारतीय प्लेन नहीं है.