Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) की एक सुरंग में तेल के टैंकर में विस्फोट (oil tanker explosion) हो गया. इस घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग जख्मी हो गए हैं. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. खबर है कि कई पीड़ित मलबे में फंसे हुए हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. आग बुझा दी गई है और सुरंग (tunnel) को साफ करने के लिए दल अब भी काम कर रहे हैं
इस विस्फोट में कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं और उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है कि घटना की वजह क्या थी. बता दें सालंग सुरंग अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से को दक्षिण से जोड़ने के लिए अहम मार्ग है. इसका निर्माण 1960 के दशक में सोवियत संघ (the Soviet Union) को हमला करने में मदद करने के लिए किया गया था.
यह भी पढ़ें: king charles III: इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स के डांस का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे शेयर