Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में शुक्रवार को जूमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जबरदस्त धमाका हुआ है जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी है. इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं. पोल एक खोमरी की मस्जिद शिया समुदाय की बताई जा रही है. अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप से फिर कांपी धरती! जानिए कितनी रही तीव्रता
अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी और सत्ता फिर से तालिबान के कब्जे में आने के बावजूद बम धमाके थमे नहीं हैं. साल 2021 में तालिबान के फिर से सत्ता संभालने के बाद भी लगातार बम धमाके देखने को मिल रहे हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इस साल जून में एक धमाके में दर्जनों लोग मारे गए थे, जबकि मार्च में तालिबानी अधिकारियों को निशाना बनाकर किए गए धमाके में भी दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. तालिबान ने इन धमाकों के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) को जिम्मेदार ठहराया है.