Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Blast in Kabul) में शनिवार सुबह गुरुद्वारा (Gurudwara) करता परवान पर भीषण हमले की खबर है. आतंकियों (terrorist) ने यहां 2 ब्लास्ट किए. विस्फोट की वजह से आसमान में धुंआ देखा जा रहा है. फिलहाल विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या पता नहीं चल पाई है. हमले के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है.
विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है. सुरक्षा बलों द्वारा चेतावनी के लिए कई गोलियां (firing) दागी गईं. हालांकि, धमाकों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: Hapur Boiler Blast: हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 12 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और घटना के बारे में जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान शासित देश में सिर्फ 140 सिख (Sikh) बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्वी शहर जलालाबाद और राजधानी काबुल में हैं.