अफगानिस्तान के काबुल में भीषण ब्लास्ट ( Blast in Afghanistan ) की खबर है. इस ब्लास्ट में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. धमाका काबुल के पश्चिमी हिस्से में हुआ है. काबुल में रमजान के महीने में इससे पहले भी धार्मिक स्थलों पर धमाके हो चुके हैं.
धमाका काबुल शहर के पीडी 6 के दारुल-अमन इलाके में शुक्रवार दोपहर एक मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया. रमजान का आखिरी शुक्रवार होने की वजह से कई नमाजी मस्जिद में इकट्ठा थे. धमाके के वक्त मस्जिद में मौजूद नमाजी ने कहा कि धमाके ने मस्जिद को ध्वस्त कर दिया. धमाके के बाद लोगों को एंबुलेंस से ले जाया गया.
शख्स ने आगे कहा कि धमाका इतना तेज था कि मुझे लगा, जैसे कान के पर्दे फट गए हों. बता दें कि हाल में अफगानिस्तान में हुए धमाकों में कई नागरिकों की जानें गई हैं. इसमें से कुछ धमाकों की जिम्मेदारी ISIL (ISIS) ग्रुप ने ली.
अफगानिस्तान में तालिबान ने दावा किया था उसने सत्ता हासिल करने के बाद ISIL के लोकल आतंकियों को मारकर देश को सुरक्षित किया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिकारी मानते हैं कि देश में हमले बढ़ने का खतरा बना हुआ है. ज्यादातर हमले अल्पसंख्यक समुदाय शिया को निशाना बनाकर किया गया. सुन्नी मस्जिदों पर भी हमले हुए हैं.
इससे पहले, उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में हुए हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, Kunduz शहर में हुए हमले में 33 लोग मारे गए थे.