Afghanistan Cold Wave: मौसम का मिजाज भारत में भले ही बदल रहा हो, लेकिन अफगानिस्तान में ये अब भी मुसीबत का सबब बना हुआ है. पड़ोसी मुल्क में लाखों लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि यहां अब तक बीते एक हफ्ते में करीब 150 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में मरने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है. तालिबान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्ला रहीमी ने मंगलवार को बताया कि देशभर में लगभग 70,000 पशु भी ठंड से प्रभावित हुए हैं.