बीते शनिवार को अफगानिस्तान में 6.3 की तीव्रता से आए भूकंप (Earthquake) से न सिर्फ कई ज़िंदगियां तबाह हो गईं बल्कि कई लोगों के पूरे के पूरे परिवार ही ख़त्म हो गए. जान गंवा चुके लोगों की गिनती करना भी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. ऐसे हालत में सोशल मीडिया पर कई ग़मगीन करने वाली तस्वीरें और वीडियोस वायरल हैं.इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी.
इस वीडियो में एक शख्स तेज-तेज रोता-बिलखता हुआ नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि, शख्स भूकंप के कारण जमींदोज हो चुके एक मकान के मलबे पर खड़ा है, जो उसी शख्स का बताया जा रहा है. वीडियो में शख्स चीख-चीखकर ये कह रहा है कि, उसका पूरा परिवार इस मलबे के नीचे दबा हुआ है. पनों को खोने का दर्द दुनिया के हर दर्द से ज्यादा तकलीफ और कलेजा फाड़ देना वाला होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में दिख रहा शख्स अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान (Earthquake In Afghanistan) के हेरात में रहता था, जिसकी पूरी दुनिया एक भूकंप से हुए हादसे ने बिखरा दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, भूकंप के कारण चारों तरफ सिर्फ धूल और मिट्टी ही उड़ती नजर आ रही है और घर बिखरे मलबे में तब्दील हो चुका है. ऐसा मंजर देखकर शख्स खुद पर से काबू खो देता है और चीख-चीखकर रोते हुए परिवार के लोगों को आवाज देने लगता है, जिनका मिलना अब मुश्किल है. बताया जा रहा है कि, परिवार में 14 लोग थे. अचानक आए भूकंप ने मकान को पल भर ढहा दिया और सारी खुशियों को गम में तब्दील कर दिया. यह जानकर आपका कलेजा फट पड़ेगा कि, इन लोगों में एक 5 दिन का बच्चा भी शामिल है, जो मलबे के ढेर में दबा हुआ है.