Afghanistan Landslide: अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से करीब 25 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा नूरगाराम जिले में भूस्खलन की वजह से करीब 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है. सूचना और संचार प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने इस घटना पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि नूरगाराम जिले के नकराह गांव में भारी बारिश की वजह से कई पहाड़ खिसक गए. जिसकी वजह से जन और धन की भारी हानि हुई है. इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में करीब 15 से 20 घर आए हैं.
आपदा प्रबंधन के 5 अधिकारी भी लपाता
अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक अधिकारी ने बताया, हाल में ही भारी बारीश हुई है, जिससे कुनार, नूरिस्तान और पंजशीर प्रांतों की सड़के प्रभावित हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, पंशीर प्रांत में भूस्खलन हुआ है. इसकी चपेट में आने से आपदा प्रबंधन के 5 कर्मचारी गायब हो गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक, लपाता हुए 5 कर्मचारियों में से 2 की मौत हो गई है.
लोगों को सता रहा है महंगाई का डर
हाल के दिनों में अफगानिस्तान (Afghanistan) को हिमस्खलन, भूकंप और लैंडस्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदाओं का कई बार सामना करना पड़ा है. इस वजह से वहां, जान-माल का खाफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा अफगानिस्तान में अर्थव्यवस्था भी एक संकट बनी हुई है. वहां लोगों को प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ महंगाई का डर सता रहा है.
ये भी पढ़ें: WHO: स्मॉग टावर और क्लाउड सीडिंग समाधान नहीं, अमेरिकी वैज्ञानिक ने जताई चिंता