अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान ( Taliban) का कब्जा होने के बाद वहां की जनता की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस वक्त तो हाल ये है कि दो जून की रोटी भी मिलना कठिन हो गया है. वहां की जनता एक तरफ तालिबान के तानाशाह रवैए तो दूसरी तरफ भुखमरी के संकट से परेशान है. सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी से लोग रोटी बांट रहे हैं और उस गाड़ी को महिलाएं, बच्चे तथा स्थानीय लोगों ने घेर रखा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी से रोटी को फेंका जा रहा है तथा भीड़ रोटी को कैच कर रही है और अफरातफरी का माहौल है. एक-एक रोटी को पाने के लिए लोग दौड़ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.
3.5 करोड़ लोगों को नहीं मिल रही रोटी
अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से हालात और खराब हो गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस मुल्क के 3.5 करोड़ लोगों को नहीं पता कि उनका अगला भोजन कहां से आएगा? इनमें से अधिकांश बच्चे हैं. तालिबान शासन ने फूड फॉर वर्क स्कीम लॉन्च की है लेकिन उसका भी कोई खास असर नहीं दिख रहा है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद देश में हर बड़े शहर में ये स्कीम लागू है.