तालिबान (Taliban) ने काबुल हवाईअड्डे (Kabul airport) पर 2021 के आत्मघाती बम विस्फोट के मास्टरमाइंड आईएसआईएस के आतंकी (ISIS mastermind) को मार गिराया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. दरअसल काबुल में एक जोरदार विस्फोट हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी है. ये विस्फोट काबुल के विदेश मंत्रालय रोड पर दौदजई ट्रेड सेंटर के नजदीक हुआ. जांच में पता चला है कि खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस का आतंकी इस विस्फोट में मारा गया है. इस धमाके में 12 लोग घायल हुए जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. ये काफी पॉर्श इलाका है जहां सरकारी इमारतें और दूतावास स्थित हैं. विस्फोट में मौक पर दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Delhi Corona Case: कोरोना ने दिल्ली वालों की बढ़ाई टेंशन, एक दिन में 6 मरीजों की मौत और 1095 नए केस
आपको बता दें कि 2021 में 2021 में काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों और 170 अफगानियों की मौत हो गई थी. आईएसआईएस के मास्टरमाइंड को अप्रैल में तालिबान ने योजनाबद्ध तरीके से मार डाला था. अमेरिकी अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि आईएसआईएस आतंकवादी की हत्या में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी.