तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तनाव अपने चरम पर है. इसी बीच कतर में तालिबान के एक शीर्ष नेता अहमद यासिर ने ट्वीट कर पाकिस्तान को 1971 में भारत से हुए युद्ध हार की याद दिला दी है.
यासिर ने लिखा कि अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर हमला करता है, तो उसे 1971 जैसी हार का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि भारत ने 1972 में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को सरेंडर कराया था.
यहां भी क्लिक करें: Superbug: कोरोना के बीच सुपरबग का खौफ! तेजी से फैला तो हर साल 1 करोड़ की मौत की आशंका- स़्टडी