ईरान के सर्वोच्च नेता ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो जाने के मद्देनजर प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है. सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को रईसी के निधन के बाद शोक संदेश जारी करते हुए यह घोषणा की.
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. उन्हें ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था लेकिन राष्ट्रपति की मौत की पुष्टि सोमवार को हेलीकॉप्टर का मलबा मिलने के बाद हुई. इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की भी मौत हो गई. खामेनेई ने संदेश में पांच दिन का शोक मनाए जाने की भी घोषणा की.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद अरब देशों को धक्का लगा है. दरअसल, इजरायल-हमास युद्ध के दौरान ईरान ही वो मुल्क था जो बेबाकी के साथ इजरायल के खिलाफ विरोध में खड़ा था. इस बीच लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह ग्रुप ने इजराइल को धमकी दे डाली है. दरअसल, हिजबुल्लाह ग्रुप के प्रमुख हसन नसरल्लाह के बेटे हादी नसरल्लाह ने कहा है कि, "अगर ईरान को एक भी सबूत मिल जाता है कि इस ‘घटना’ के पीछे इजराइल का हाथ है तो हम दुनिया का नक्शा बदल देंगे. पूरे मिडिल ईस्ट में तबाही आ जाएगी. इजराइल पश्चिमी फंडिंग और समर्थन से तीसरे विश्व युद्ध को भड़काने का काम कर रहा है."