Russia-Ukrain War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच कीव ने मॉस्को को धमकी दी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि 'अब युद्ध रूस की तरफ लौट रहा है.'
बता दें कि रूस और यूकेन के बीच करीब डेढ़ साल से चले युद्ध में तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में रविवार यूक्रेन ने मॉस्को पर 3 ड्रोन से हमला किया था. हालांकि, रूस का कहना है कि उसने एक ड्रोन को मार गिराया, जबकि दो बाद में क्रैश हो गए. इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है.
इस ड्रोन हमले के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘अब युद्ध आपकी तरफ आ रहा है’. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जारी बयान में कहा गया है कि इस ‘विशेष सैन्य अभियान’ का आज 522वां दिन है. इससे पहले रूस को इसके एक या दो सप्ताह तक ही चलने की उम्मीद थी, लेकिन यूक्रेन मजबूत हो रहा है और युद्ध धीरे-धीरे रूसी क्षेत्र में लौट रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Blast In Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका, 35 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल
गौरतलब है कि इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना को कीव शासन की ओर से आतंकी हमले की कोशिश बताया है. यूक्रेन की ओर से जुलाई महीने में मॉस्को पर यह चौथा और इस हफ्ते में तीसरी कोशिश थी.