Pakistan Economic crisis: श्रीलंका के बाद अब भारत के एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आर्थिक संकट दिनोंदिन गहराते जा रहे हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि ना पेट्रोल पंप पर पेट्रोल (Petrol) उपलब्ध है और ना ATM में पैसे(No cash).
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इसकी शिकायत करते हुए ट्वीट किया है. पूर्व ऑलराउंडर ने लिखा कि लाहौर (Lahore) में किसी भी पेट्रोल स्टेशन पर पेट्रोल उपलब्ध नहीं है? एटीएम मशीनों में नकदी उपलब्ध नहीं है ? एक आम आदमी (common man) को राजनीतिक फैसलों (political decisions) का खामियाजा क्यों भुगतना पड़ता है?
किन लोगों को किया टैग?
हफीज ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और मरियम नवाज शरीफ को टैग किया.
इस साल अप्रैल में पाकिस्तान में सत्ता पलटी और पूर्व प्रधानमंत्री इमारन खान की जगह शहबाज शरीफ ने ले ली. तभी से देश में सियासी संकट भी जारी है...इसी कड़ी में इमरान के आजादी मार्च के दौरान अलग-अलग इलाकों में हिंसा दिखी.