Canada: खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड (Nijjar murder case) को लेकर भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा ने कनाडा की पुलिस (Canadian Police) पर जांच को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि अब तक कनाडा ने भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों (Serious Allegations) को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किए हैं. आपको बता दें कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने एक बार फिर से भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आरोपों को खारिज करते हुए कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आंतकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाया. पीएम ट्रूडो के इस बयान से कनाडा पुलिस की जांच प्रभावित हुई.
संजय वर्मा ने अपनी बात जारी रखते हुए कनाडा से सबूत मांगे हैं और उन्होंने कहा कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे इस बात के ठोस सबूत कनाडा या कनाडा के सहयोगियों ने नहीं दिखाए हैं.बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कई हफ्ते पहले भारत के साथ सबूत शेयर किए थे.
ये भी पढ़ें: Germany Firing: जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर हथियारबंद शख्स ने की फायरिंग, कई उड़ानें प्रभावित
गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जून महीने में वैंकूवर में गोली मारकर कर दी गई थी. लेकिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर में आयोजित जी-20 समिट में शामिल होने के बाद भारत से अपने देश लौटे तो यह बयान दिया निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है. इस बयान ने सभी को चौंका दिया था.