ट्विटर के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो अपनी कंपनी या बिजनेस को लेकर नहीं बल्कि देशी लुक में वायरल हुई अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, मस्क की भारतीय दूल्हे के रूप में AI जेनरेट तस्वीरें वायरल हो गई है. लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में मस्क एक सुनहरी शेरवानी पहने हुए हैं. इतना नहीं उन्हें शादी के मेहमानों के साथ नाचते हुए, पोज देते हुए और यहां तक कि घोड़े की सवारी करते हुए भी दिखाया गया है.
ये भी पढ़े: चीन में दिखा दुनिया का इकलौता सफेद पांडा, नेचर रिजर्व में काला- सफेद पांडा संग जाता दिखा
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें ना सिर्फ यूजर्स को बल्कि खुद मस्क को भी खूब पसंद आ रही हैं. मस्क ने इसे लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'आई लव इट'