कनाडा के टोरंटो पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पेरिस जा रहे एक एयर कनाडा के प्लेन में रविवार को भीषण आग लग गई. एयर कनाडा का ये प्लेन 389 यात्रियों और 13 चालक कर्मियों के साथ पेरिस जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान के इंजन में आग लगी. आग का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि विमान को सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतारा गया. इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना अभी नहीं मिली है.
वीडियो में दिख रहा है कि आग इंजन के निचले हिस्से यानी की इंधन वाली जगह पर लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्निकल कारणों की वजह से इंजन वाली जगह पर हवा नहीं पहुंच पा रही थी. इसी वजह से इंजन के पास आग की लपटें दिखाई दे रही थीं.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: नन्हे हाथी के लिए देवदूत बनी रेस्क्यू टीम, लंबे संघर्ष के बाद बचाया