भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा (Ajay Banga) वर्ल्ड बैंक (World Bank) के प्रमुख हो सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने उन्हें वर्ल्ड बैंक का प्रमुख बनाए जाने के लिए नॉमिनेट किया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: 250 रु Kg पहुंचा आटा, 'उनका कुत्ता भी भूखा न रहे...भेज दें गेहूं', RSS नेता की केंद्र से अपील
व्हाइट हाउस ने इस बारे में जानकारी दी है. जारी बयान में कहा गया है कि अजय इस अहम पद और विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं. उनके पास दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है. अजय बंगा भारत में जन्मे ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्हें वर्ल्ड बैंक के चीफ के लिए नॉमिनेट किया गया है. अब वर्ल्ड बैंक बोर्ड की तरफ से अंतिम फैसला लेने से पहले नामांकन में एक महीने लंबी पुष्टि प्रक्रिया होगी.