समाचार चैनल अल जज़ीरा (Al Jazeera) ने इज़रायल (Israel) पर अपनी रिपोर्टर शीरीन अबु अक्लेह (Al Jazeera reporter Shireen Abu Aqleh) को "सोची समझी साज़िश" के तहत मारने का आरोप लगाया है. दावा किया गया है कि जर्नलिस्ट को जब मारा गया, जब वो फिलिस्तीनी बॉर्डर पर काम कर रही थीं.
अल जज़ीरा ने कहा कि इस मर्डर में, अंतरराष्ट्रीय कानून और नियमों का उल्लंघन कर, इजरायली ऑक्यूपेशन आर्मी ने जर्नलिस्ट को फलिस्तीन में मार डाला. अल ज़जीरा ने इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील की है कि वो इज़रायली सेना को जानबूझकर टारगेट करने और मर्डर के लिए जिम्मेदार ठहराएं.
फलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने 51 साल की अबु अक्लेह को मृत घोषित किया. वह अल जज़ीरा की अरबी समाचार सेवा का अहम चेहरा थीं. इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उसने बुधवार सुबह जेनिन रिफ्यूजी कैंप में सैन्य ऑपरेशन चलाया जो नॉर्थ वेस्ट बैंक में फलिस्तीन के हथियारबंद ग्रुप का अड्डा है.
इजरायल और फलिस्तीन के बीच तनाव बीते दिनों बढ़ गया था. इजरायल ने अब तक 22 मार्च से कई हमले किए, इसमें 10 लोग मारे गए. इसमें एक इजरायली पुलिस अफसर और दो यूक्रेनी भी शामिल हैं.