Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri killed: 21 साल की तलाश के बाद आखिरकार अमेरिका ने अलकायदा ( Al-Qaeda) सरगना अयमान अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) को मार गिराया. अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने अफगानिस्तान के काबुल में इस मिशन को अंजाम दिया. इसी के साथ अमेरिका ने 9/11 हमले के एक और मुख्य आरोपी और ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की जगह लेने वाले जवाहिरी का अंत कर दिया. जवाहिरी (Zawahiri) की मौत की पुष्टि करते हुए खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने कहा-अब न्याय (Justice) हुआ. अमेरिका ने कैसे इस पूरे ऑपरेशन को प्लान और अंजाम दिया और दुनिया के दुश्मन का खात्मा किया...जानें यहां.
ये भी पढ़ें: Al Qaeda: अमेरिका ने अलकायदा सरगना अल जवाहिरी को मारा गिराया, काबुल में CIA ड्रोन हमले में हुई मौत
जवाहिरी के समर्थनवाले नेटवर्क पर थी नजर
अमेरिका को कई सालों से एक ऐसे नेटवर्क के बारे में जानकारी थी, जिसे जवाहिरी का समर्थन हासिल था. पिछले साल अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से खुफिया एजेंसियो की नजरें वहां अल कायदा की मौजूदगी पर टिकी थी.
काबुल के एक सेफ हाउस में जवाहिरी के परिवार के शिफ्ट होने की खबर
इस साल खुफिया अधिकारियों को पता चला कि जवाहिरी का परिवार – उसकी पत्नी, बेटी और ग्रैंडचिल्ड्रेन काबुल में एक सेफ हाउस में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद उस जगह पर जवाहिरी की मौजूदगी भी कन्फर्म की गई.
CIA ने महीनों तक रखी निगरानी
कई महीनों की निगरानी के बाद खुफिया अधिकारियों को पूरा भरोसा हो गया कि, उन्होंने काबुल के सेफ हाउस में जवाहिरी की सही पहचान कर ली है. रोजमर्रा की जिंदगी में वो कब क्या करता है इस बारे में भी पूरी पड़ताल की. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. बाद में जेक सुलविन ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया.
बाइडेन ने की कई बड़ी बैठकें
हाल के दिनों में राष्ट्रपति ने खुफिया जानकारी की जांच और कार्रवाई को अंजाम देने के लिए प्रमुख सलाहकारों और कैबिनेट सदस्यों के साथ एक के बाद एक कई बैठक की.
25 जुलाई को हवाई हमले की दी मंजूरी
25 जुलाई को, राष्ट्रपति ने अंतिम ब्रीफिंग के लिए प्रमुख कैबिनेट सदस्यों और सलाहकारों को बुलाया और चर्चा की. जिसमें उन्होंने आम नागरिकों को नुकसान ना होने की शर्त पर हवाई हमले की मंजूरी दे दी.
इसके बाद खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने काबुल स्थित सेफ हाउस पर लगातार नजर रखी. बिल्डिंग के ढांचे के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल की ताकि आसपास के लोगों को कोई नुकसान ना पहुंचे.
30 जुलाई को दुनिया के दुश्मन का खात्मा
आखिरकार 30 जुलाई को रात 9 बजकर 48 मिनट पर जैसे ही जवाहिरी अपने घर की बालकनी में आया, उसे ड्रोन के जरिए हेलफायर मिसाइलों से निशाना बनाया गया और आतंक के सरगना का खात्मा कर दिया.