US kills al-Qaeda Chief al-Zawahiri: आतंकी संगठन अलकायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया. अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने अफगानिस्तान में जवाहिरी को ड्रोन हमले मार गिराया.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: पति ने कांस्टेबल के नाक, कान और होंठ काट डाले, पत्नी के साथ करता था घिनौना काम
अमेरिकी राष्ट्रपति डो बाइडेन ने खुद ट्वीट कर जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा कि शनिवार को मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक ड्रोन स्ट्राइक की गई, इसमें अलकायदा सरगना अल जवाहिरी मारा गया. अब न्याय मिल गया है.
बाइडेन ने आगे लिखा कि - अमेरिका अपने नागरिकों की रक्षा करता रहेगा और हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ क्षमता का प्रदर्शन करना जारी रखेगा. आज हमने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे कितना भी समय लगे, चाहे कहां भी छिपने की कोशिश करते रहे, कोई फर्क नहीं पड़ता...हम आपको ढूंढ ही निकालेंगे.
ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा सरगना
बताया जा रहा है कि CIA ने अफगानिस्तान के काबुल में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत ड्रोन हमला किया था, जिसमें अलकायदा सरगना भी मारा गया. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये सबसे बड़ा झटका है.
9/11 हमले में जवाहिरी ने निभाई थी अहम भूमिका
बता दें कि 11 सितंबर 2001 में अमेरिका पर हुए हवाई हमलों में जवाहिरी ने अहम भूमिका निभाई थी. इन हमलों में 2 विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर से टकराए गए थे, जबकि तीसरा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से टकराया था. इन हमलों में करीब 3000 लोग मारे गए थे.