बेलारूस के मानव अधिकार कार्यकर्ता एलेस बालियात्स्की को एक स्थानीय कोर्ट ने 10 साल की जेल की सजा सुनाई है. बालियात्स्की को साल 2022 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था. कोर्ट ने उन्हें बेलारूस की सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के मामले में दोषी ठहराते हुए यह फैसला सुनाया है.
इस बात की जानकारी उनके अधिकार समूह वियासना ने ट्वीट करके दी. एलेस बालियात्स्की सहित लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता और वियासना मानवाधिकार केंद्र के तीन अन्य सदस्यों को धन की तस्करी के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है.
हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मिंस्क कोर्ट रूम की फुटेज में एलेस बालियात्स्की के दोनों हाथों में हथकड़ियां लगी हुई है. इस दौरान वह कोर्ट का कार्यवाई में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं.