USA: अमेरिका ने चीन, रूस, पाकिस्तान (China, Russia, Pakistan) सहित कुल 12 देशों को धार्मिक आजादी (Current Status of Religious Freedom) की वर्तमान स्थिति के लिए विशेष चिंता वाले देशों की लिस्ट में डाल दिया है. आजतक की खबर के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Foreign Minister Antony Blinken) पर भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम परिषद जैसे समूहों ने भारत को भी इस लिस्ट में शामिल करने के लिए दबाव बनाया था.
जिन देशों को इस सूची में रखा गया है उनमें, बर्मा यानी म्यांमा, चीन, क्यूबा, इरिट्रिया, ईरान, निकारागुआ, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान का नाम है. इन देशों पर धार्मिक स्वतंत्रता के विशेष रूप से गंभीर उल्लंघनों में शामिल होने या इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप हैं.