America: अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास (Western Texas) के एक डेयरी फार्म (Dairy Farm) में बड़े पैमाने पर विस्फोट के बाद यहां भयंकर आग लग गई. जिसके के बाद यहां मौजूद 18 हजार गायों की मौत हो गई है. यह किसी घटना में एक साथ होने वाली मवेशियों की मौत का सबसे बड़ा हादसा है.
विस्फोट कैसे शुरू हुआ?
विस्फोट इनता भयानक था कि पूरी डेयरी फार्म धूं-धूं कर जल उठी. डेयरी फार्म के ऊपर काले धुएं का विशाल गुबार उठने लगा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पााया है कि विस्फोट कैसे शुरू हुआ.