America Atlanta Jail: अमेरिका की अटलांटा जेल (Atlanta Jail) से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक कोठरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मौत की वजह भी ऐसी जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, शख्स की मौत कीड़ों और खटमलों के काटने से हुई है. यह आरोप मरने वाले शख्स के परिवार वालों ने लगाया है. बता दें कि एक मामले में सजा काट रहे थॉम्पन को जजों ने मानसिक तौर पर बीमार घोषित किया था, जिसके बाद उन्हें फुलटॉन काउंटी जेल की साइकियाट्रिक शाखा में रखा गया था. जहां उनकी मौत हो गई.
फिलहाल अदालत में है मामला
थॉम्पसन के परिवार के वकील माइकल डी हार्पर ने उनके शव की तस्वीरें जारी की हैं जिसमें उनके शव पर लाखों कीड़ों और खटमलों को देखा जा सकता है. तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. माइकल हार्पर ने संवाददाताओं को बताया कि वो इस मामले में आपराधिक जांच की मांग कर रहे हैं और ये मामला फिलहाल अदालत में है.