दुनिया के दो बड़े अर्थव्यवस्थाओं में अमेरिका और चीन के बीच नए सिरे से टकराव की स्थिति बन सकती है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चीन में अमेरिकी निवेश को लेकर बड़ा फैसला किया है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के अहम प्रौद्योगिकी उद्योगों में अमेरिकी निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बाइडन ने इससे जुड़े हुए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. बाइडन प्रशासन के इस आदेश से वेंचर कैपिटल और निजी इक्विटी फर्म सेमीकंडक्टर और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन को बनाने के चीनी प्रयासों में धक्का लगेगा. बाइडेन का ये फैसला पूरी दुनिया पर असर डालेगा. बाइडेन के मुताबिक ये फैसला अमेरिका की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से काफी अहम है
बाइडन प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम से दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक बार फिर से टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है
America Storm: अमेरिका में तूफान से लाखों घरों में बिजली गुल, हजारों उड़ान निरस्त