America-Canada Ban TikTok: अमेरिका (America) ने एक बार फिर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्हाइट हाउस ने संघीय एजेंसियों को सभी सरकारी उपकरणों (government gadget) से ‘टिकटॉक’ को पूरी तरह हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया है. वहीं कनाडा (canada) की सरकार ने भी सभी सरकारी मोबाइल गैजेट से चीनी ऐप ‘टिकटॉक’ (Chinese app 'TikTok) पर बैन लगाने की घोषणा की है.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सरकार द्वारा जारी सभी मोबाइल उपकरणों पर टिकटॉक के प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई महज शुरुआत है.बताया जा रहा है कि दोनों देशों ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा' (security region)के मद्देनजर ये प्रतिबंध लगाए हैं.
Turkey में फिर आया विनाशकारी भूकंप, 1 की मौत 50 से ज्यादा घायल, 29 इमारतें भी हुईं जमींदोज
अमेरिका में प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ने सोमवार को जारी किए गए दिशानिर्देशों को ‘‘संवेदनशील सरकारी डेटा के लिए ऐप द्वारा पेश किए जा रहे जोखिमों को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम’’ बताया है. रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय सहित कुछ एजेंसियां पहले ही इस पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं.