America-China Spy Balloon: अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. मामला इतना बिगड़ चुका है कि अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया है. मामला चीनी स्पाई बैलून से जुड़ा है. दरअसल, चीन का संदिग्ध बैलून अमेरिका के मोंटाना शहर में देखा गया था, जिसे ब्लिंकन ने इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन बताया है.
उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती और ये बात चीन को दो टूक शब्दों में समझा दी गई है. अमेरिका का दावा है कि न्यूक्लियर लॉन्च साइट के ऊपर जो बैलून दिखा है, वो चीन का है और इसे खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.