Firing in New York: न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह को Brooklyn सबवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर आ रही है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
कई लोगों पर गोली चलाई गई है. न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपॉर्टमेंट के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कुल पांच लोगों को गोली लगी है.
ये भी पढ़ें| Sri Lanka Economic Crisis : कंगाल हुआ श्रीलंका, सभी विदेशी कर्ज चुकाने में खड़े किए हाथ
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद स्टेशन पर धुंआ भी था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. शुरुआती जांच के बाद सामने आ रही है कि गोली चलाने वाला शख्स मेट्रो स्टेशन में कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़ों में आया था. पुलिस मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी खंगाले रही है. ये एक आतंकी घटना है या फिर कोई दूसरी साजिश, अभी तक स्पष्ट नहीं है.