Britain: ब्रिटेन में एक भारतीय नर्स (Indian nurse) और उसके दो बच्चों की हत्या (murder) के मामले में महिला के पति पर 3 आरोप दर्ज किये गये हैं. आरोपी पति को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. नॉर्थम्पटनशायर पुलिस (Northamptonshire police) ने शनिवार रात सजू चेलावलेल (Saju Chelawale) पर उसकी पत्नी अंजू अशोक (Anju Ashok), उसके 6 साल के बेटे और 4 साल की बेटी की हत्या का आरोप दर्ज किया.
पुलिस ने यह भी बताया कि महिला और दोनों बच्चों की मौत दम घुटने की वजह से हुई थी. आरोपी पति को नॉर्थहैम्पटनशायर पुलिस ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया था. केटरिंग में उसके पर उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल स्थिति में पाये गये थे. अंजू मूल रूप से केरल के कोट्टायम की रहने वाली थी और 2021 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में नर्स थी.
यह भी पढ़ें: Afghanistan Blast: काबुल में तेल के टैंकर में विस्फोट, 19 लोगों की मौत और 32 जख्मी