अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (America Freedom Day) पर शिकागो (Chicago) में हो रही फ्रीडम डे परेड में हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग (Shooting) कर दी. इसमें 6 लोगों के मौत हो गई है जबकि 57 लोग घायल हुए हैं. घटना शिकागो के उपनगर हाईलैंड पार्क की है.
इलाके की घेराबंदी कर हमलावर की तलाश की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वो इस निर्मम हिंसा से स्तब्ध हैं.
4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर ये घटना हुई है. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, परेड सुबह 10 बजे शुरू हुई थी, लेकिन फायरिंग होने के 10 मिनट बाद ही रोक दी गई. इसे देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे. फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई.
आपको बता दें कि हाइलैंड पार्क इलाके में करीब 30 हजार लोग रहते हैं. इनकी इनकम देश के बाकी लोगों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.