Indian-Origin family Killed In US: अमेरिका में कैलिफोर्निया (california) के मर्सिड शहर से बंदूक की नोंक पर अगवा की गई भारतीय मूल की 8 महीने की बच्ची और परिवार के तीन अन्य सदस्य का शव मिला है. मर्सिड के एक पुलिस अधिकारी वर्न वार्नके ने इस बारे में जानकारी दी है. चारों पंजाब के होशियारपुर मूल के सिख NRI परिवार के सदस्य थे.
ये भी पढ़ें: Indore: बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, CCTV फुटेज आया सामने
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान वार्नके ने कहा कि चारों के शव एक बगीचे में पाए गए और जिस बात का सबसे ज्यादा डर था वही हुआ. गन प्वाइंट (Gun point) पर सोमवार को 8 महीने की आरोही धेरी, उसके माता-पिता जसदीप और जसलीन कौर और चाचा अमनदीप सिंह का अपहरण करने वाले शख्स का सर्विलांस वीडियो जारी करने के बाद अधिकरियों का ये बयान आया.
अधिकारियों ने पहले कहा था कि लूट के इरादे से चारों को जिस शख्स ने किडनैप किया था, उसने अपहरण के एक दिन बाद खुद को मारने की कोशिश की थी. हालांकि, अपहरणकर्ता ने फिरौती की कोई मांग नहीं की, लेकिन पुलिस का मानना है कि ये अपराध लूट और पैसों के लिए किया गया.