अमेरिका (America) में आए बर्फीले तूफान (Snow Storm) से कोहराम मचा हुआ है. कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में ढक गए हैं. इसके चलते आम जनजीवन बेपटरी हो गया है. कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित हुई है. वहीं अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के चलते अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) ने 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 14,500 से अधिक उड़ानें (Flights) रद्द कर दी हैं. वहीं फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर की मानें तो 28 दिसंबर को 2,500 और उड़ानें कैंसिल कर दी गई. खास बात ये है कि इसके चलते हजारों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Arctic Blast USA: क्या है आर्कटिक ब्लास्ट? जिसकी वजह से 'तबाह' हुआ अमेरिका !
बता दें कि अमेरिका इस वक्त सबसे भयानक बर्फीले तूफान का सामना कर रहा है. इस तूफान से करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. न्यूयॉर्क (New York) में इमर्जेंसी (Emergency) की घोषणा कर दी गई है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बफैलो हुआ है.