इजराइल और गाजा के बीच 7 महीनों से जंग जारी है. इसी बीच खबर है कि ईरान, इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है. ईरान ने कहा कि अमेरिका बीच में ना आए. इससे अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है. अमेरिका पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का कहना है कि अमेरिका अलग हट जाए, वो बीच में ना आए. क्योंकि सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजराइली हमले का ईरान बदला लेना चाहता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अमेरिका को ईमेल किया है. ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, ‘अमेरिका को अलग हट जाना चाहिए, ताकि उन पर आंच न आए.’
जमशीदी के मुताबिक, ‘इस पत्र के जवाब में अमेरिका ने ईरान से अमेरिकी ठिकानों पर हमला नहीं करने को कहा है.’
हालांकि ईरान के इस पत्र पर अभी तक अमेरिका की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.
बता दें कि दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के अनुभवी कमांडर मोहम्मद रजा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी सहित सात ईरानी मारे गए थे. अब ईरान इसी का बदला लेने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें- Canada Election: कनाडा ने भारत पर लगाया चुनावों में हस्तक्षेप का आरोप, भारत ने किया ख़ारिज