Miami International Airport: अमेरिका (America) के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां लैंडिग के समय एक प्लेन (Plane Crash) में आग लग गई. विमान में 126 यात्री सवार थे. हादसे के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने बताया कि यह आग डोमिनिकन गणराज्य के सैंटो डोमिंगो से संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली रेड एयर (Red Air plane) की उड़ान पर लैंडिंग गियर के गिरने के कारण लगी थी. उन्होंने बताया कि एमडी-82 जेटलाइनर में 126 लोग सवार थे और उनमें से तीन को मामूली चोटों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान के फिसलने के तुरंत बाद आग लग गई थी, जिसपर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है.