India Canada Row: अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. जिनमें कहा जा रहा था कि भारत और कनाडा विवाद के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन डीसी के संबंध खराब हो जाएंगे. अमेरिकी दूतावास ने भारत-कनाडा विवाद के बाद उसकी टीम को सतर्क रहने के निर्देश संबंधी खबर खारिज कर दी है.
अमेरिकी मीडिया संस्थान ‘द पॉलिटिको’ ने खबर दी थी कि अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (US Ambassador Eric Garcetti) विवाद के बीच अपनी टीम को सतर्क किया था. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि कि अमेरिका को भारतीय अधिकारियों के साथ अपने संपर्कों को अनिर्धारित अवधि के लिए कम करने की भी जरूरत है.
इस खबर के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिकी दूतावास इन खबरों को खारिज करता है. राजदूत गार्सेटी अमेरिका और भारत के लोगों और सरकारों के बीच साझेदारी को गहरा करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'
प्रवक्ता ने कहा- 'उनके निजी जुड़ाव और सार्वजनिक कार्यक्रम दिखाते हैं कि राजदूत गार्सेटी और भारत में अमेरिकी मिशन भारत के साथ हमारी अहम और रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं.'
यहां भी क्लिक करें: Khalistani Supporter: भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने लिया ये एक्शन
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में की गई हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता की ‘संभावना’ है. इसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया था.
भारत ने आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताकर खारिज कर दिया और ‘जैसे को तैसा’ के तहत कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था, क्योंकि ओटावा ने भी भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया था.