America: अमेरिका में बर्फीले तूफान (snow storm) से कम से कम 18 लोगों (18 killed) की मौत हो गई. खबर है कि हजारों घरों और बाजारों की बत्ती गुल (many cities in the dark) हो गयी और क्रिसमस के जश्न के दौरान लाखों लोगों के अंधेरे में रहने का खतरा पैदा हो गया है. तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क (Buffalo, New York) में ज्यादा तबाही मचायी और तूफान के साथ ही बर्फीली हवाएं चली. शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (international airport) भी बंद कर दिया गया है. बर्फीले तूफान, बारिश और कड़ाके की ठंड से मेन से लेकर सिएटल तक बिजली गुल हो गई है.
अमेरिका में अधिकारियों ने मौत की वजह तूफान की चपेट में आने, कार दुर्घटना, पेड़ गिरने और तूफान के अन्य असर को बताया है. न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल (New York Governor Cathy Hochul) ने कहा कि चाहे हमारे पास कितने भी आपात वाहन क्यों न हो लेकिन वे इन स्थितियों से नहीं निकल सकते.
यह भी पढ़ें: Nepal: उत्तराखंड में मजदूरों पर नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी, भारत और नेपाल के संबंध खराब करने की कोशिश