गाजा के सबसे अहम शहर रफाह पर इजरायली सेना का नियंत्रण स्थापित होने के बाद यहां हमले की आशंका भी बढ़ गई है. ऐसे में अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका ने इजराइल को गोला बारूद की स्पलाई को रोक दी है. अमेरिका ने गाजा के रफाह शहर पर बड़े पैमाने पर हमला करने के इजरायल के फैसले को लेकर चिंता व्यक्त की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि खेप में 2000 पाउंड वजन (900 किलोग्राम) के 1800 बम और 500 पाउंड वजनी (225 किलोग्राम) 1700 बम भेजे जाने थे. अमेरिका ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों का इस्तेमाल घनी आबादी वाले क्षेत्र (रफाह) में किया जा सकता है.
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में इजराइल-हमास युद्ध में अमेरिका खुलकर इजराइल के समर्थन में रहा है.
इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine War क्षेत्र में भारतीयों को भेज रहे थे, CBI ने दो को पकड़ा...ऐसे हुआ भंडाफोड़