अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को धमकी देने वाला संदिग्ध व्यक्ति मारा गया है. बुधवार को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने उसे मार गिराया. एफबीआई ने पुष्टि करते हुए कहा कि साल्ट लेक सिटी के दक्षिण में संदिग्ध व्यक्ति रॉबर्टसन के घर पर सुबह छह बजकर 15 मिनट पर फायरिंग हुई जिसमें वो मारा गया.
आरोप है कि रॉबर्टसन ने ऑनलाइन पोस्ट भेज कर राष्ट्रपति जो बाइडेन को जान से मारने की धमकी दी थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन पश्चिम राज्य की यात्रा पर जा रहे हैं इससे पहले संदिग्ध को ढेर कर दिया गया
सूत्रों के मुताबिक रॉबर्टसन के पास हथियार थे और उसने धमकी में राष्ट्रपति के यूटा दौरे की चर्चा की थी. जिसको देखते हुए उसे पश्चिम राज्यों के दौरे से पहले मार गिराया गया.
America : राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा फैसला, चीनी टेक्नोलॉजी क्षेत्र में निवेश पर लगाया बैन