अमेरिकी (America) संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) पर जानलेवा हमला हुआ है. उनके सैन फ्रांसिस्को वाले घर पर एक अज्ञात शख्स ने जबरन घुसकर पॉल के साथ मारपीट की है. इस हमले में वे जख्मी हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आखिर किसने पॉल पेलोसी पर ये जानलेवा हमला किया. वो कौन शख्स था, जिसने पहले पॉल के घर में जबरन एंट्री की और फिर उन्हें बुरी तरह पीटा.
घटना को लेकर नैंसी पेलोसी या उनके पति की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, सिर्फ उनके प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. विदेशी मीडिया के मुताबिक पुलिस ने मारपीट करने वाले शख्स को अपनी कस्टडी में ले लिया है, लेकिन उसकी पहचान को उजागर नहीं किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि जिस समय पॉल पर ये हमला हुआ था, नैंसी घर पर मौजूद नहीं थीं.
ये भी पढ़ें: UP News:मेरठ में अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार, तीन मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक हमलावार जब पॉल पेलोसी पर हमला, लेकिन वो बार-बार नैन्सी कहां है ? चिल्ला रहा था. यही नहीं उसने एक बार पॉल को रस्सियों से बांधकर नैन्सी का इंतजार करने के लिए भी कहा था. हमले के बाद पॉल को अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज अभी जारी है. उन्हें कितनी चोट आई हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: Gujrat election: यूनिफॉर्म सिविल कोड से गुजरात में चुनाव को 'डीकोड' करेगी बीजेपी!, कमेटी का गठन जल्द