Israel-Gaza war: रमजान के पवित्र महीने में गाजा में युद्ध विराम चाहता है अमेरिका, क्या बोले बाइडेन?

Updated : Mar 11, 2024 10:14
|
PTI

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रमजान के अवसर पर दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय को बधाई देते हुए रविवार को कहा, "अमेरिका बंधकों की रिहाई संबंधी समझौते के तहत कम से कम छह सप्ताह के तत्काल युद्धविराम के लिए काम करना जारी रखेगा." बाइडेन बोले, "रमजान का ये पवित्र महीना चिंतन और पुन: आरंभ का समय है... इस वर्ष यह महीना अत्यंत पीड़ादायक समय में आया है, गाजा में युद्ध ने फलस्तीनी लोगों को भयानक पीड़ा पहुंचाई है."

'स्थायी शांति की ओर यही एकमात्र रास्ता है'

बाइडेन ने कहा, फलस्तीन और इजरायल के लोगों को समान स्वतंत्रता, सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मिले... स्थायी शांति की ओर यही एकमात्र रास्ता है.’’ उन्होंने कहा, "अमेरिका गाजा में जमीन, हवाई मार्ग और समुद्र के माध्यम से अधिक मानवीय सहायता मुहैया कराने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करना जारी रखेगा."

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सात अक्टूबर के हमले के बाद हमास के खिलाफ कार्रवाई के इजरायल के अधिकार के प्रति समर्थन जताया है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि नेतन्याहू को ‘‘इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की मौत की घटनाओं पर और ध्यान देना चाहिए.’’

बता दें कि बाइडेन कई महीनों से कहते आए हैं कि इजराइल गाजा में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत होने के कारण अंतरराष्ट्रीय सहयोग खो सकता है और अमेरिकी समाचार चैनल ‘एमएसएनबीसी’ के जोनाथन केपहर्ट के साथ हालिया साक्षात्कार में की गई उनकी ताजा टिप्पणी दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण होते संबंधों की ओर इशारा करती है. बाइडेन ने शनिवार को साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें लगता है, "इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में हमास के खिलाफ अपने युद्ध के तरीके से ‘‘इजराइल की मदद करने के बजाय उसे नुकसान’’ पहुंचा रहे हैं.

US Firing: अमेरिका के Arkansas में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, कई घायल

Joe Biden

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?