अमेरिका(America) की महिलाओं (Women) ने सेक्स स्ट्राइक की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जब तक वो खुद गर्भवती नहीं होना चाहती तब तक वो किसी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं बनाएंगी. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (America Supreme Court) ने गर्भपात (Abortion) के अधिकार का कानूनी दर्जा खत्म कर दिया है, जिसके बाद से इसके विरोध(Protest) में महिलाएं सड़क पर उतर गई हैं. इसके अलावा कुछ अमेरिकी महिलाएं हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
उनका कहना है कि वो अनचाहे प्रेग्नेंसी का जोखिम नहीं उठा सकतीं, जिस वजह से वो अब अपने पति या किसी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं बनाएंगी. बताया जा रहा है कि अमेरिका के 50 राज्यों में से 26 राज्यों ने गर्भपात को कानूनी तौर पर प्रतिबंधित करने की तैयारी शुरू कर दी है.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि अमेरिका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा भड़की. विरोध कर रहे लोगों ने कई इमारतों में तोड़फोड़ की. कोर्ट के फैसले के बाद दो दिन लगातार देशभर में प्रदर्शन होते दिखे. बताया जा रहा है कि सभी राज्यों की महिलाएं सड़कों पर उतरीं और फैसले पर अपना विरोध जताया. महिलाओं ने कहा कि जब तब गर्भपात के अधिकार को कानूनी मान्यता नहीं मिल जाती तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे.