साल 1969 में चांद पर चलने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन (Astronaut Buzz Aldrin) ने 93 साल की उम्र में चौथी शादी की है. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन कैलिफॉर्निया के लॉस एंलिजिस (Los Angeles, California) में एक समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर एल्ड्रिन ने अपनी वाइफ डॉ. एन्का फॉर (Dr. Anca Faur) के साथ फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, एल्ड्रिन 1969 के अपोलो 11 मिशन के तहत चंद्रमा पर कदम रखने वाले तीन अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें : Taliban Flag: तालिबानी झंडे के सामने UN कर्मियों ने खिंचवाई तस्वीर, संयुक्त राष्ट्र ने मांगी माफी
अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन ने ट्विटर पर फोटोज शेयर किया और लिखा, 'मेरे 93वें जन्मदिन पर मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने और मेरी मोहब्बत डॉ. एन्का फॉर ने विवाह कर लिया है. हमने एक छोटे समारोह में लॉस एंजिलिस में शादी की और हम भागे हुए टीजेनर्स की तरह उत्साहित हैं.' बता दें, बज़ एल्ड्रिन ने तीन बार शादी और तलाक लिया है. वे अपोलो 11 मिशन के तीन सदस्यीय क्रू के इकलौते जीवित सदस्य हैं.