डॉक्टरों (Doctors) के पास हम इस उम्मीद से जाते हैं कि वो हमें बीमारी से छुटकारा दिला देगा लेकिन अगर डॉक्टर की एक गलती ने एक बच्चे की जिंदगी तबाह कर दी. अमेरिका(America) के टेक्सास के एक हॉस्पिटल (hospital)
ने चार साल साल के बच्चे(boy) को नपुंसक बना दिया. ये बच्चा यहां हर्निया का ऑपरेशन कराने आया था. डॉक्टरों से ऑपरेशन(operation gone wrong) के दौरान ये बड़ी गलती हुई. दंपति ने अपने बेटे के साथ हुई लापरवाही के लिए अस्पताल और डॉक्टर पर मुकदमा दायर किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे के दाहिने अंडकोश में सूजन हो गया था. जिसे दिखाने के लिए वो टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल लाए. बता दें कि डॉक्टर ने पिछले अगस्त में हर्निया रिपेयर के लिए बच्चे की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की.लेकिन दूसरी बार सर्जरी करने में डॉक्टर ने बड़ी लापरवाही कर दी. वहीं परिवर के वकील का कहना है की 2D तकनीक का इस्तेमाल कर बच्चे की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई, जिसमे शरीर पर खुला चीरा नहीं लगाया जाता है. टीवी स्क्रीन पर सर्जरी करते हुए डॉक्टरों ने गलत ट्यूब को काट दिया. परिवार ने डॉक्टर और अस्पताल से 10 लाख डॉलर हर्जाने की मांग की है.