New York Weather: अमेरिका (America) का सबसे आधुनिक शहर न्यूयॉर्क (New York)अब वॉरजोन बन गया है. ये वॉर किसी देश से नहीं बल्कि प्रकृति से जारी है. यहां अब तक 50 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. न्यूयॉर्क गवर्नर की मानें तो बफैलो (Buffalo) में बर्फीले तूफान का सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
America: अमेरिका में बर्फीले तूफान और बारिश का कहर, 18 लोगों की मौत! अंधेरे में कई शहर
सोमवार को अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि कई लोग अपनी कारों, घरों और बर्फ के ढेर में मृत पाए गए. पूरा उत्तर अमेरिका इन दिनों महाविनाशक बम चक्रवात (Bomb Cyclone) से खराब हुए हालातों से जूझ रहा है. फिलहाल लोगों को इस मौसम से जल्द राहत मिलने की उम्मीदें नहीं हैं.
दूसरी तरफ बफैलो में चोर और लुटेरे खराब मौसम का फायदा उठा रहे हैं. यहां के कुछ स्टोर में लूटपाट और फायरिंग की खबरें आ रही हैं. तीन दिन से लगातार हो रही बर्फबारी ने लोगों को परेशान कर दिया है. वॉलमार्ट जैसे स्टोर्स पर लूट की घटनाओं के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है.