Israel-Hamas War के बीच चीन ने नक्शे से हटाया इजराइल का नाम

Updated : Oct 31, 2023 17:57
|
Editorji News Desk

गाजा और  इजराइल युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि चीन ने अपने ऑनलाइन नक्शे से  इजराइल देश का नाम ही हटा दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा दावा किया गया है कि चीन की कंपनियों बाइडु और अलीबाब के ऑनलाइन नक्शों से इस्राइल का नाम गायब है. बाइडु के नक्शे में इजराइल और फलस्तीन की सीमाओं को दिखाया गया है लेकिन नक्शे से दोनों का नाम गायब है रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी भाषा वाले इन नक्शों में लक्जमबर्ग जैसे छोटे देश का नाम है लेकिन  इजराइल जैसे अहम देश का नाम शामिल ना होने से कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.  अलीबाबा या बाइडु दोनों ही कंपनियों ने अभी तक इस मसले पर सफाई नहीं दी है.

यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि  इजराइल-हमास के युद्ध में चीन की सरकार ने जो बयान जारी किया था, उसमें हमास के हमले की निंदा नहीं की गई थी और फलस्तीन का समर्थन किया गया था. जिसके बाद चीन को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.हालाकिं बाद में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने  इजराइली समकक्ष एली कोहेने के साथ हुई बातचीत में माना कि इस्राइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है.

चीन के लोग भी दोनों कंपनियों के इस कदम से हैरान हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि चीन के नक्शों से इजराइल का नाम पहले से ही गायब था या फिर 7 अक्तूबर के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद हटाया गया है. चीन की सरकार अक्सर अपने देश के नक्शों को लेकर काफी हंगामे के मोड में रहती है लेकिन इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Israel-Hamas War

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?