Israel Hamas Conflict: इजरायल-हमास जंग के बीच विदेश मंत्रालय ने फिलिस्तीन और इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम को बनाने मकसद इजरायल में स्थिति पर नजर बनाए रखने और वहां फंसे लोगों को सूचना एवं सहायता प्रदान करना होगा.
बता दें कि हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध के बीच लगभग 18,000 भारतीय नागरिक अभी भी इज़राइल में रह रहे हैं. भारत ने फिलिस्तीन और इज़राइल में स्थिति की निगरानी के लिए विदेश मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
यहां भी क्लिक करें: Israel-Hamas War: 'युद्ध होता है तो सबसे ज़्यादा परेशानी बच्चों को होती है' : मलाला यूसुफजई
वहीं, जंग के बीच भारतीय दूतावास ने बुधवार को इज़राइल में अपने नागरिकों से 'शांत और सतर्क रहने' का आग्रह किया है. भारतीय मिशन ने अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और उनसे दूतावास में खुद को पंजीकृत कराने का आग्रह किया है.