कनाडा (Canada) में जारी ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन (protests) के बीच भारतीय उच्चायोग ने कनाडा में रहने वाले और आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय उच्चायोग ने एक हेल्पलाइन नंबर 6137443751 जारी किया है. भारतीयों को अत्यधिक सतर्क और चौकस रहने की भी सलाह (advisory for its citizens) दी गई है.
आइए एक नजर डालते हैं भारतीय उच्चायोग की सलाह पर-
भारतीय उच्चायोग की सलाह
-उच्च स्तर की सावधानी बरतें और सतर्क रहने को कहा गया
-डाउनटाउन ओटावा जैसे क्षेत्रों से दूर रहें जहां प्रदर्शन हो रहे हैं
-स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का करें पालन
-मौजूदा स्थिति की जानकारी के लिए स्थानीय मीडिया को करें फॉलो
-वाणिज्य दूतावासों के साथ भी रजिस्ट्रेशन करें भारतीय नागरिक
बता दें कि जनवरी की शुरुआत में पीएम ट्रूडो ने नया नियम लागू किया जिसके बाद अमेरिका-कनाडा बॉर्डर को पार करने वाले ट्रक ड्राइवर्स को दोबारा कनाडा लौटने पर क्वारंटीन होना होगा. पीएम ट्रूडो के इन सख्त कोरोना नियमों का ट्रक ड्राइवर विरोध कर रहे हैं. ड्राइवरों ने कहा कि वो पूरी तरह आजाद रहना चाहते हैं.
ये भी देखें । Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद में मलाला की एंट्री, कहा- लड़कियों को स्कूल जाने से रोकना भयावह