PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी दो दिन की यात्रा पर मिस्र पहुंच चुके हैं. यहां उनके स्वागत के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जो सबका दिल जीत रहा है. दरअसल न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक मिस्र की युवती पीएम मोदी के सामने हिंदी गाना (Hindi Song) 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' (Yeh Dosti Hum Nahi Todenge) गा रही है. युवती ने बताया कि पीएम मोदी ने उससे कहा कि वो एक भारतीय लगती हैं. इसे सुनकर युवती भी बेहद खुद हुई. पीएम मोदी ने युवती का गाना सुन तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi Egypt Visit: मिस्र पहुंचे PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, पीएम मुस्तफा मैडबौली ने किया रिसीव
बता दें PM मोदी मिस्र में दो दिन रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी (President El-Sisi) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने और कारोबार एवं आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे.
PM मोदी रविवार (25 जून) को मिस्र की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा करेंगे. जिसे 11 वीं शताब्दी में बनया गया था. इसके अलावा पीएम 'हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल' भी जाएंगे. यहां PM प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. साथ ही वो यहां मिस्र के कुछ प्रमुख हस्तियों और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे.